हमारी रसोई में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो त्वचा में निखार लाने के साथ खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनसे खूबसूरती बिगड़ भी सकती है। सावधानी जरूरी है।
कार्नफ्लोर या रवे का चेहरे पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
यूं तो एपल साइडर विनेगर कई कामों में इस्तेमाल होता है, लेकिन त्वचा पर इसका इस्तेमाल अगर असर दे सकता है। खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को विनेगर के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए।
मसालों में हल्दी का तो चेहरे पर इस्तेमाल अच्छा है, लेकिन धनिया और मिर्च जैसे मसालों का उपयोग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इनसे बचकर ही चलना चाहिए।
कई बार फेस पैक या होम मेड स्क्रब में हम कुछ नई चीजें भी ऐड कर देते हैं। लेकिन बेकिंग सोडा मिलाने की गलती न करें। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर डार्क पैचेज बन सकते हैं, रैशेज की समस्या भी हो सकती है।
त्वचा को पोषण देने के लिए किसी भी तेल के इस्तेमाल से बचें। तेल को पहले हाथ पर लगाकर चेक करें। उसके बाद ही उसे फेस पर एप्लाई करें।