जानें ‘बिजली महादेव मंदिर’ कुल्लू की अनोखी बातें
By Akanksha Jain
2023-02-13, 11:45 IST
naidunia.com
बिजली महादेव मंदिर
बिजली महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। इसे भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में भी गिना जाता है।
कहां है मंदिर
बिजली महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से 24 किलोमीटर दूर है। 2460 मीटर की ऊंचाई पर ये मंदिर स्थित है।
गिरती है बिजली
कहा जाता है कि इस मंदिर में हर 12 साल में एक बार बिजली गिरती है। ये बिजली सीधे शिवलिंग पर गिरती है।
चमत्कारी शिवलिंग
भक्तों का मानना है कि भगवान शिव स्वयं प्रहार करते हैं। बिजली से शिवलिंग टूटती तो है लेकिन खुद जुड़ भी जाती है।
कैसे जुड़ती है शिवलिंग
कहा जाता है कि, मंदिर के पुजारी हर टुकड़े को इकट्ठा करते हैं और नमक, सत्तू और मक्खन के साथ वापस रख देते हैं। इसके बाद शिवलिंग पहले जैसी हो जाती है।
ट्रेकिंग पॉइंट
2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में जाने के लिए आपको ट्रैक करना पड़ेगा। अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो यहां जरूर जाए।
खूबसूरत नजारा
बिजली महादेव मंदिर से बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है। अगर आपको कुदरती खूबसूरती पसंद है तो इस मंदिर के जरूर दर्शन करें।
लोगों की आस्था
इस मंदिर से बहुत लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण कुलंत नामक राक्षस को मारने के बाद हुआ था।
आध्यातमिक खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
Maha Shivaratri: शिवरात्रि पर बेलपत्र चढ़ाने में न करें ये गलतियां
Read More