25 अगस्त को रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2, जानें खास बातें


By Prakhar Pandey22, Aug 2023 01:05 PMnaidunia.com

फिल्म

2019 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल को लोगों ने काफी पसंद किया था। 25 अगस्त 2023 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए जानते हैं ड्रीम गर्ल 2 से जुड़ी खास बातों के बारे में।

ड्रीम गर्ल 2

ड्रीम गर्ल 2 एक सीक्वल फिल्म है, यह फिल्म भी अपने पिछली पार्ट की ही तरह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों में काफी क्रेज है।

कास्ट

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे और परेश रावल अहम भूमिका में होंगे। इस पार्ट में भी आयुष्मान पिछली बार की ही तरह फैंस को एंटरटेन करते नजर आने वाले है।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल 2 में फिर एक बार पूजा नाम का क्रॉस-जेंडर एक्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान के मेन किरदार का नाम कर्मवीर सिंह और कर्म का किरदार निभाने वाले है।

ट्रेलर

1 अगस्त को ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था। मूवी के ट्रेलर में आयुष्मान फिर एक बार अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने का काम कर रहे है। ट्रेलर में कूट-कूट के लाफ्टर भरा हुआ है।

निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन पिछली बार की ही तरह राज शांडिल्य कर रहे है। ड्रीम गर्ल की पहली पार्ट बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।

अनन्या पांडे

इस फिल्म में नुसरत भरुचा की जगह अनन्या पांडे नजर आने वाली है। फिल्म में अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना की लव इंटरेस्ट बनी हुई है।

कॉमेडी का तड़का

इस मूवी में विजय राज, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और मनोज जोश भी होंगे जो इस बार भी कॉमेडी का डबल तड़का लगाने वाले है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Bigg Boss 17: क्‍या रामानंद सागर की परपोती लगाएंगी बोल्डनेस का तड़का?