9 जून को रिलीज होगी बल्डी डैडी, जाने ये खास बातें


By Prakhar Pandey07, Jun 2023 01:53 PMnaidunia.com

नई फिल्म

शाहिद कपूर स्टारर बल्डी डैडी 9 जून को OTT पर रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी ये खास बातें।

ब्लडी डैडी

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित बल्डी डैडी 9 जून से जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम की जाएगी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं।

शाहिद कपूर

मूवी में शाहिद कपूर अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में शाहिद के किरदार का नाम सुमैर हैं। ट्रेलर में शाहिद जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

दमदार एक्शन सीन्स

मूवी में शाहिद दमदार एक्शन सीक्वेंस में नजर आने वाली हैं। मूवी में शाहिद कपूर, रोनित रॉय, संजय कपूर और डायना पेंटी अहम किरदार में हैं।

रीमेक

9 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही हैं बल्डी डैडी तमिल फिल्म थूंगा वनम की रीमेक हैं। थूंगा वनम में कमल हासन ने मुख्य किरदार निभाया हैं।

कास्ट

फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा राजीव खंडेलवाल, अंकुर भाटिया, विवान भटेना, जीशान कादरी, मुकेश भट्ट विक्रम मेहरा, सरताज कक्कड़ और एमी एला भी हैं।

शूट

ब्लडी डैडी को मात्र 36 दिनों में शूट किया गया था। यह फिल्म कोविड के दौरान फिल्माई गई थी।

स्टोरी लाइन

फिल्म की प्लॉट एक NCB अधिकारी और उनकी टीम द्वारा गुरुग्राम से क्रैक की गई ड्रग डील पर आधारित हैं। मूवी में शाहिद का किरदार एक NCB अधिकारी का हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

करिश्मा तन्ना के सिजलिंग लुक्स से नहीं हटेंगी निगाहें