आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल जीतने की होड़ सभी खिलाड़ियों में लगी रहती है। आइए हम आज आपको आईपीएल 2024 में कौन इस रेस में शामिल हैं बताते हैं।
इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के महान बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सबसे आगे है। कोहली ने अपने बल्ले से 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं।
हेनरिक क्लासेन ने कुछ अच्छी पारियां सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेली हैं। हेनरिक ने भी 3 पारियों में 167 रन बनाकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।
शिखर धवन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी, जिसके बाद वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर 137 रन के साथ आ गए हैं।
डेविड वॉर्नर के नाम चौथा स्थान अभी बना हुआ है। वॉर्नर के बल्ले से 3 मैचों की 3 पारियों में शानदार 133 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बने हैं।
वहीं, पर्पल कैप के लीडर बोर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स के महान गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 7 विकेट लिए हैं और पहले नंबर पर हैं।
मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज हैं जो काफी अच्छी गेंदबाजी की है। मोहित ने अपनी टीम के लिए 6 विकेट लिए हैं और दूसरे स्थान पर हैं।
दिल्ली के तेज बाएं हाथ के गेंदबाज खलील अहमद ने 6 विकेट लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। खलील ने भी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है।