IPL में कामिन्दु मेंडिस की बॉलिंग ने सबको किया हैरान


By Ritesh Mishra05, Apr 2025 03:13 PMnaidunia.com

इंडियन प्रीमियर लीग का फैंस पूरा आनंद उठा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार के दिन सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच हुआ।

कामिन्दु मेंडिस की चर्चा

इस मैच के जरिए सनराइजर्स के कामिन्दु मेंडिस ने आईपीएल में कदम रखा। इस दौरान मैच में उनका एक ऐसा टैलेंट देखने को मिला, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

दो हाथों से गेंदबाजी

इस दौरान मेंडिस ने बाएं हाथ से ही नहीं बल्कि दांए हाथों से गेंदबाजी की। इस दौरान सभी दर्शक यह देखकर हैरान हो गए।

1 ओवर में लिया 1 विकेट

मेंडिस को इस दौरान 1 ओवर गेंद फेकने का मौका मिला और उन्होंने इस 1 ओवर में 1 विकेट भी लिया।

75 लाख किया खर्च

आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने कामिंदु मेंडिस 75 लाख की रकम दी है।

दोनों हाथ से बॉलिंग

आईसीसी के नियमों के अनुसार गेंदबाज दोनों हाथों से बॉलिंग कर सकता है। लेकिन इससे पहले गेंदबाज को इसके बारे में अंपायर से बताना होता है।

कामिन्दु मेंडिस का करियर

कामिन्दु मेंडिस के ओवरऑल करियर को देखें तो उन्होंने अब तक टोटल 12 टेस्ट मैचों, 19 वनडे मैच और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

IPL में कामिन्दु मेंडिस की बॉलिंग ने सबको किया हैरान। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL में सबसे ज्यादा बोल्ड होने वाला प्लेयर कौन हैं?