आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में साल 2015 से पर्पल कैप जीतते हुए आए हैं। आइए उनके ऊपर एक नजर डालते हैं।
स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार साल 2016 में पर्पल कैप विजेता बने थे। उस सीजन उन्होंने 23 विकेट चटकाए थे।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर कहर बरपा दिया था और साल 2017 आईपीएल सीजन में भी पर्पल कैप विनर बने और 26 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई साल 2018 में आईपीएल पर्पल कैप अपने नाम किया था। उन्होंने इस सीजन 24 विकेट झटके थे।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने साल 2019 के आईपीएल सीजन में 26 विकेट चटकाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने साल 2019 के आईपीएल सीजन में 26 विकेट चटकाए।
एक बार फिर साल 2020 का आईपीएल संस्करण दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के नाम रहा और इस बार कगिसो रबाडा ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 30 विकेट लिए।
साल 2021 का आईपीएल सीजन तेज भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम रहा था। उस वर्ष हर्षल ने बैंगलोर के लिए खेलते हुए 32 विकेट लिए।
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 27 विकेट झटके थे, वो एक खतरनाक लेग स्पिनर हैं।