आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली 6 टीमें


By Prakhar Pandey16, Mar 2024 11:44 AMnaidunia.com

आईपीएल टूर्नामेंट

2008 से 2023 के बीच खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट में 6 टीमों ने कप जीता था। आइए जानते है इंडियन प्रीमियर लीग में किन 6 टीमों ने कप अपने नाम किया था।

टूर्नामेंट विजेता

आईपीएल टूर्नामेंट में 4 टीमें अंत में प्लेऑफ क्वालिफाई करती है। जिसमें कोई दो टीम ही फाइनल तक का सफर तय कर पाती है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीता है।

चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बार आईपीएल का खिताब जीता है। साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में 5 बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपना पहला खिताब 2013 में जीता था। मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल टूर्नामेंट जीता था।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीता था। दूसरी बार 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट जीता था।

राजस्थान रॉयल्स

2008 में आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स सिर्फ एक बार ही कप उठा सकी है। फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराया था।

डेक्कन चार्जर्स

2009 में सिर्फ एक बार डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था। डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की थी।

गुजरात टाइटंस

2022 में गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी। 2022 के फाइनल में जीटी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से हराया था।

अगर आपको आईपीएल में टीमों के कप जीतने से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई है तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL 2024 में कमबैक करने के लिए तैयार हैं ये दिग्गज