साल 2024 के शुरू होते ही बॉलीवुड में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। आमिर खान की बेटी आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ 3 जनवरी यानी आज को शादी करने जा रही हैं।
नुपूर शिखरे उस समय अचानक सुर्खियों में आए, जब उन्होंने आमिर खान की बेटी को प्रपोज किया। बता दें कि नुपूर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं।
2020 में लॉकडाउन के दौरान आयरा अपने पिता के घर चली गईं। खास बात है कि उसी समय उनकी पहली मुलाकात नूपुर शिखरे से हुई थी।
फिटनेस कोच नूपुर शिखरे की बातचीत आयरा से शुरू हुई। हालांकि, बाद में दोनों की दोस्ती काफी अच्छी और गहरी हो गई।
दोस्ती को प्यार में बदलते नूपुर-आयरा को ज्यादा समय नहीं लगा। नूपुर ने आयरा को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया था।
पार्टी से लेकर वेकेशन पर नूपुर और आयरा को अक्सर साथ देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ पोज देते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं।
अब बात आयरा-नूपुर की शादी की करें तो कपल महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी रखा जाएगा।
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें नूपुर काफी अच्छे लड़के लगते हैं। नूपुर ने उस समय आयरा को इमोशनली स्पोर्ट दिया, जब वह डिप्रेशन का सामना कर रही थी।