आमिर खान की लाडली के दिलबर कैसे बनें फिटनेस ट्रेनर, पढ़ें Ira-Nupur की लव स्टोरी


By Sahil03, Jan 2024 11:18 AMnaidunia.com

आयरा खान वेडिंग

साल 2024 के शुरू होते ही बॉलीवुड में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। आमिर खान की बेटी आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ 3 जनवरी यानी आज को शादी करने जा रही हैं।

फिटनेस कोच हैं नुपूर शिखरे

नुपूर शिखरे उस समय अचानक सुर्खियों में आए, जब उन्होंने आमिर खान की बेटी को प्रपोज किया। बता दें कि नुपूर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं।

नूपुर-आयरा की पहली मुलाकात

2020 में लॉकडाउन के दौरान आयरा अपने पिता के घर चली गईं। खास बात है कि उसी समय उनकी पहली मुलाकात नूपुर शिखरे से हुई थी।

धीरे-धीरे बढ़ी दोस्ती

फिटनेस कोच नूपुर शिखरे की बातचीत आयरा से शुरू हुई। हालांकि, बाद में दोनों की दोस्ती काफी अच्छी और गहरी हो गई।

फिल्मी अंदाज में किया था प्रपोज

दोस्ती को प्यार में बदलते नूपुर-आयरा को ज्यादा समय नहीं लगा। नूपुर ने आयरा को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया था।

अक्सर साथ आते हैं नजर

पार्टी से लेकर वेकेशन पर नूपुर और आयरा को अक्सर साथ देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ पोज देते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं।

मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

अब बात आयरा-नूपुर की शादी की करें तो कपल महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी रखा जाएगा।

आमिर को भी पसंद हैं नूपुर

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें नूपुर काफी अच्छे लड़के लगते हैं। नूपुर ने उस समय आयरा को इमोशनली स्पोर्ट दिया, जब वह डिप्रेशन का सामना कर रही थी।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

OTT Debut 2024: इस साल ओटीटी पर डेब्यू करेंगे ये सितारे, जान लें सीरीज का नाम