शाम के वक्त गलती से भी नहीं पिएं चाय, होगा शरीर को नुकसान


By Shivansh Shekhar04, Sep 2023 04:55 PMnaidunia.com

दूध वाली चाय

भारत में लोग दूध वाली चाय पीने के काफी ज्यादा शौकीन होते हैं। दिनभर में कई बार इंडिया के लोग चाय का सेवन करते हैं।

शाम की चाय से हानि

एक्सपर्ट शाम के समय चाय पीने से मना करते हैं। इस वक्त चाय का सेवन करने से सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सोने से 10 घंटे पहले

मेडिकल साइंस के अनुसार, सोने से करीब 10 घंटे पहले कैफीन का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से अच्छी नींद के साथ-साथ कई फायदे होते हैं।

नॉर्मल ब्लैक टी

एक्सपर्ट के मुताबिक नॉर्मल ब्लैक टी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। ये एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है।

ये पाए जाते हैं

ब्लैक टी में कैटेचिन, थायफ्लेविन और थायरुविगिन जैसे पॉलीफेनोल्स भी मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए गुणकारी साबित होती है।

ये पाए जाते हैं

ब्लैक टी में कैटेचिन, थायफ्लेविन और थायरुविगिन जैसे पॉलीफेनोल्स भी मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए गुणकारी साबित होती है।

भारत में लोग

हालांकि इंडिया में लोग ब्लैक टी में दूध मिलाकर पीना पसंद करते हैं जिससे इसके पोषण मूल्य बदल जाते हैं। इसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे।

कम कड़वाहट

ब्लैक टी में दूध का मिश्रण करने से कड़वाहट कम हो जाती है और यह हमारे टेस्ट बड्स पर काफी स्मूदी महसूस होता है जिसे लोग पीना पसंद करते हैं।

इस चीज की समस्या

अधिकांश लोग मॉर्निंग उठते ही चाय का सेवन करते हैं जिससे पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है और इंफ्लेमेशन की समस्या बढ़ जाती है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बॉलीवुड की ये 7 हसीनाएं जिन्हें प्यार से लगता है डर