घर में कॉकरोच अच्छा है या बुरा?


By Ayushi Singh23, Apr 2025 06:17 PMnaidunia.com

मान्यता है कि घर में कुछ चीजों का दिखना शुभ और अशुभ माना जाता है, जिसका प्रभाव जीवन पर देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कि घर में कॉकरोच अच्छा है या बुरा-

माना जाता है अशुभ

घर में कॉकरोच होना आमतौर पर अशुभ माना जाता है, क्योंकि वे गंदगी से और बीमारियों से जुड़े होते हैं।

ज्योतिषियों के अनुसार

कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि कॉकरोच देखने से धन लाभ होता है और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

होता है वास्तु दोष

कहा जाता है कि अगर घर में कॉकरोच दिखता है तो इससे वास्तु दोष हो सकता है, खासकर रसोई में दोष हो सकता है।

बढ़ती है बीमारी

माना जाता है कि अगर घर में कॉकरोच है तो इसका असर परिवार के सेहत पर पड़ता है और इससे कई बीमारियां फैलने लगती है।

दूर भागती है नकारात्मक ऊर्जा

लेकिन कुछ मान्यता है कि कॉकरोच को रक्षक के रूप में माना जाता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

घर में कॉकरोच अच्छा है या बुरा दोनों ही माना जाता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शाम को नमक के ये उपाय करें, मिलेगा नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा