क्या किचन के स्लैब पर रोटी बेलना सही या गलत?


By Ayushi Singh28, Apr 2025 04:06 PMnaidunia.com

पहले के समय में लोग चकला पर ही रोटी बेलते थे, जिससे बैक्टीरिया और कीटाणु नहीं पनपते हैं। आइए जानते हैं कि क्या किचन के स्लैब पर रोटी बेलना सही या गलत-

साफ-सफाई का रखें ध्यान

खाना बनाते समय साफ-सफाई का बेहद ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि किचन के स्लैब पर बैक्टीरिया हो सकते हैं। इसके अलावा स्लैब पर छिपकली और कॉकरोच किचन के स्लैब पर ही घूमते हैं।

फैल सकती है बीमारी

दरअसल किचन का स्लैब खुला रहता है। ऐसे में रोटी बनाने से बीमारी फैल सकती है और इसपर रोटी बनाना गलत माना जाता है।

खुला रहता है स्लैब

इसके साथ ही, स्लैब पर फूड आइटम्स और धूल के कण मौजूद होते हैं। इसे किसी प्रकार से कवर नहीं किया जा सकता है।

चकला पर बनाएं रोटी

माना जाता है कि रोटी को चकला पर ही बेला जाएं। ऐसा करने से किसी प्रकार की बीमारी नहीं फैलती है और इसे कवर करके आसानी से रख सकते हैं।

रसोई का विशेष स्थान

वास्तु शास्त्र में रसोई का विशेष स्थान है और यहां पर साफ-सफाई का ध्यान रखकर ही काम करना चाहिए।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

इन कारणों से किचन के स्लैब पर रोटी बेलना सही या गलत। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सोमवार को करें ये 5 काम, खुशियों से भर जाएगा घर