मिर्जापुर शो से पॉपुलर हुई ईशा 2012 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स।
ईशा फोटो में येलो सैटिन सिल्क नॉट कटआउट ड्रेस में बेहद स्लेइंग पोज देती नजर आ रही हैं। डीवा ने अपने लुक की मैचिंग का मेकअप किया हैं साथ में स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल रखी हुई हैं।
तस्वीर में एक्ट्रेस डेनिम डीप नेक कट आउट ड्रेस में आंखें बंद किए हुए सफेद पर्द पर लेट पोज देते हुए बेहद स्टनिंग लग रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर में बन हेयरस्टाइल रखा हुआ हैं।
एक्ट्रेस व्हाइट कलर के डीप नेक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में बाल खोले हुए पोज देती हुई बेहद कातिलाना और खूबसूरत लग रही हैं।
फोटो में ईशा ब्लैक और सिल्वर कलर की डीप नेक मोनोकिनी पहने हुए बेहद बोल्ड अंदाज में देखी जा सकती हैं। तस्वीर में ईशा ने मेसी हेयर स्टाइल रखा हुआ हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड डीप नेक क्रॉप टॉप और सिल्वर कलर की पैंट में डीवा बेहद हॉट पोज देती देखी जा सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ शटल मेकअप किया हुआ हैं।
ब्लैक कलर की बैकलेस क्रॉप टॉप और स्कर्ट में ईशा बेहद ब्यूटीफुल और क्लासी लग रही हैं। कानों में रिंग पहने और हाथों में कंगना एक्ट्रेस अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।
मिर्जापुर 2 में सीएम का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जल्द ही मिर्जापुर के तीसरे सीजन में भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।इसके अलावा एक्ट्रेस सास, बहू और फ्लेमिंगो और इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आएंगी।