ईशा तलवार के सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स


By Prakhar Pandey26, Apr 2023 04:09 PMnaidunia.com

ईशा तलवार

मिर्जापुर शो से पॉपुलर हुई ईशा 2012 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ सिजलिंग वेस्टर्न लुक्स।

नॉट कटआउट ड्रेस

ईशा फोटो में येलो सैटिन सिल्क नॉट कटआउट ड्रेस में बेहद स्लेइंग पोज देती नजर आ रही हैं। डीवा ने अपने लुक की मैचिंग का मेकअप किया हैं साथ में स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल रखी हुई हैं।

डेनिम ड्रेस

तस्वीर में एक्ट्रेस डेनिम डीप नेक कट आउट ड्रेस में आंखें बंद किए हुए सफेद पर्द पर लेट पोज देते हुए बेहद स्टनिंग लग रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर में बन हेयरस्टाइल रखा हुआ हैं।

क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट

एक्ट्रेस व्हाइट कलर के डीप नेक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में बाल खोले हुए पोज देती हुई बेहद कातिलाना और खूबसूरत लग रही हैं।

मोनोकिनी

फोटो में ईशा ब्लैक और सिल्वर कलर की डीप नेक मोनोकिनी पहने हुए बेहद बोल्ड अंदाज में देखी जा सकती हैं। तस्वीर में ईशा ने मेसी हेयर स्टाइल रखा हुआ हैं।

हॉटनेस

फ्लोरल प्रिंटेड डीप नेक क्रॉप टॉप और सिल्वर कलर की पैंट में डीवा बेहद हॉट पोज देती देखी जा सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ शटल मेकअप किया हुआ हैं।

ब्यूटीफुल एंड क्लासी

ब्लैक कलर की बैकलेस क्रॉप टॉप और स्कर्ट में ईशा बेहद ब्यूटीफुल और क्लासी लग रही हैं। कानों में रिंग पहने और हाथों में कंगना एक्ट्रेस अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।

वर्क फ्रंट

मिर्जापुर 2 में सीएम का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जल्द ही मिर्जापुर के तीसरे सीजन में भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।इसके अलावा एक्ट्रेस सास, बहू और फ्लेमिंगो और इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आएंगी।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

राधिका मदन हर लुक में ढाती हैं कयामत