इशिता दत्ता के क्लॉसी साड़ी लुक्स


By Prakhar Pandey07, Jun 2023 04:48 PMnaidunia.com

इशिता दत्ता

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हर लुक में बेहद प्यारी लगती हैं। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के कुछ क्लॉसी साड़ी लुक्स।

क्लॉसी लुक

फोटो में इशिता सिल्वर और पिंक कलर की सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ हैं। डीवा अपने इस लुक में न्युड मेकअप लगाए हुए बेहद क्लॉसी लग रही हैं।

स्लेइंग इन रेड

एक्ट्रेस रेड कलर की सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद स्लेइंग लुक देती नजर आ रही हैं। ओपन हेयर स्टाइल के साथ शटल मेकअप लगाए हुए इशिता अपने लुक को पूरी करने का काम कर रही हैं।

ब्युटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में इशिता न्यूड मेकअप लगाए हुए बेहद कातिलाना लग रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनी हुई हैं।

किलर अंदाज

तस्वीर में इशिता ब्लू कलर की नेट साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहने, अपने इस कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में कहर ढाती नजर आ रही हैं।

कलरफुल ड्रेस

इशिता कलरफुल साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद स्टनिंग पोज देती नजर आ रही हैं। कानों में झुमका पहने वेवी हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस किसी अप्सरा-सी सुंदर लग रही हैं।

इंटरेस्टिंग इन व्हाइट

व्हाइट कलर की मल्टी कलर साड़ी में इशिता बेहद खूबसूरत अंदाज में फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं। कानों में इयररिंग्स पहने और शटल मेकअप लगाए एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लग रही हैं।

ट्रेडिशनल लवर

इशिता एक ट्रेडिशनल लवर हैं, डीवा सोशल मीडिया पर ज्यादातर तस्वीरें पारंपरिक परिधानों में ही डालती हैं। फोटो में भी एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी पहने और हाथों में गजरा लपेटे बेहद सुंदर लग रही हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन एक्ट्रेसेस की डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप