बारिश में भीगने से लोगों को बदन में खुजली होने लगते है। कई बार तो खुजली की वजह से स्किन रेड होने के साथ-साथ घाव भी बन जाती हैं। आइए जानते हैं इससे राहत पाने के उपायों के बारे में।
मानसून के मौसम में खुजली का कारण ह्यूमिडिटी भी होती है। बारिश में खुजली होने की वजह आपके कपड़े का फैब्रिक और पसीना भी होता हैं।
शरीर में सबसे ज्यादा खुजली चेहरे, गर्दन, हाथों, अंडरआर्म्स, पैरों के तलवों और शरीर के अन्य हिस्सों में पसीने की वजह से होती है। जिसमें कई प्रकार की क्रीम और लोशन भी काम नहीं आती हैं।
नीम की पत्ती को अच्छे से पानी से साफ कर लें। इसके बाद इसे पीसकर खुजली वाली जगह पर लगा लें। ऐसा करने से जल्द आपको खुजली में राहत मिलेगी।
हल्दी में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो शरीर को हर बीमारी से लड़ने के लिए काफी मजबूत बनाते हैं। हल्दी को नीम के तेल में अच्छे से मिलाकर लगाने से आपको खुजली में राहत मिलेगी।
खुजली से छुटकारा दिलाने में नारियल का तेल भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। नारियल के तेल में मिलने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन रैशेज, इन्फेक्शन, खुजली में आराम पहुंचाने का काम करते हैं।
लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से खुजली में जल्द आराम मिलता है। लौंग के तेल में भी एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं।
एलोवेरा स्किन से जुड़ी समस्याओं के खिलाफ वैसे भी बेहद असरदार माना जाता है। इसके उपयोग से भी आपको स्किन इन्फेक्शन और खुजली की समस्या में राहत मिलती हैं।