Jaane Jaan Trailer: करीना कपूर की डेब्यू OTT फिल्म से जुड़ी खास बातें जानिए


By Prakhar Pandey06, Sep 2023 01:29 PMnaidunia.com

जाने जान

करीना की अपकमिंग फिल्म जाने जान का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं जाने जान फिल्म से जुड़ी खास बातों के बारे में।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान लगभग 1 साल के लंबे गैप के बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली है। एक्ट्रेस पिछली बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थी।

डेब्यू ओटीटी

जाने जान फिल्म से करीना अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहा है। इससे पहले एक्ट्रेस ने ओटीटी के लिए कोई फिल्म नही की है।

बर्थडे पर रिलीज

करीना की ‘जाने जान’ फिल्म 21 सिंतबर को उनके जन्मदिन पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस एक रहस्यमयी किरदार निभाती नजर आ रही है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म

ओटीटी प्लेटफॉर्म

जाने जान फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म की कहानी कीगो हिगाशिनो की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स किताब पर बेस्ड है।

स्टोरी

सुजोय घोष के निर्देशन में बनी जाने जान फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म होने वाली है। मूवी का ट्रेलर भी देखने काफी रहस्यमयी दिख रहा है।

कास्ट

मूवी में करीना कपूर खान का साथ ओटीटी के बड़े सितारे देने वाले है। फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे एक्टर्स है।

रोल

मूवी में करीना कपूर खान माया डिसूजा नाम का किरदार निभा रहा है। विजय वर्मा का किरदार एक पुलिसवाले का जबकि जयदीप अहलावत फिल्म में माया डिसूजा के पड़ोसी हो सकते है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Malaika Arora ने व्हाइट ड्रेस में लूटा फैंस का दिल