Jackie Shroff की बेटी ने इन तस्वीरों से लगाई आग


By Shivansh Shekhar29, Aug 2023 06:15 PMnaidunia.com

कृष्णा श्रॉफ का जलवा

बॉलीवुड के मशहूर स्टार जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपने अंदाज और फैशन से फैंस पर कहर ढाती हैं। उनका ऑउटफिट बेहद ही अलग रहता है।

धड़कनें तेज

कृष्णा श्रॉफ का बोल्ड लुक्स और टोंड फिगर फैंस की धड़कनें तेज कर देता है। उनकी लेटेस्ट पिक्स इंस्टाग्राम पर खूब तहलका मचा रही है।

छूट जाएंगे पसीने

जैकी की बेटी कृष्णा ने ब्रालेट और कटआउट जींस में अपनी सुपर सेंशुअस पिक्सेज शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके पसीने भी छूटने लगेंगे।

अनोखे अवतार

कृष्णा ने अपनी पैंट के बटन और जिप को भी खुला रखा है। बोल्ड लुक्स में कृष्णा अपने कलरफुल टैटू को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

किलर तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की किलर तस्वीरों को देख फैंस भी चौंक जाते हैं। फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं।

किलर तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की किलर तस्वीरों को देख फैंस भी चौंक जाते हैं। फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं।

कपड़े के चलते ट्रोल

लेकिन, कुछ उनके चाहने वाले ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी यह रिवीलिंग कपड़े पसंद नहीं आई और लोग कृष्णा को जमकर ट्रोल करने लगे।

उड़ाया मजाक

कई यूजर्स तो उनके जींस को फटा हुआ बोलकर उनका मजाक बना दिया। एक ने तो उन्हें 'भिखारी भी ऐसे कपड़े नहीं पहनता' तक लिख दिया।

घर वाले पर सवाल

उनके इस कपड़े पर एक यूजर्स ने यह लिखा कि घर वाले ऐसे कपड़े कैसे पहनने देते हैं ? एक और फैंस ने लिखा- कौन पहनता ऐसा कपड़ा ?

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कैटरीना से लेकर प्रियंका तक, ये एक्ट्रेसेस हैं अपने पति से बड़ी