बॉलीवुड के मशहूर स्टार जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपने अंदाज और फैशन से फैंस पर कहर ढाती हैं। उनका ऑउटफिट बेहद ही अलग रहता है।
कृष्णा श्रॉफ का बोल्ड लुक्स और टोंड फिगर फैंस की धड़कनें तेज कर देता है। उनकी लेटेस्ट पिक्स इंस्टाग्राम पर खूब तहलका मचा रही है।
जैकी की बेटी कृष्णा ने ब्रालेट और कटआउट जींस में अपनी सुपर सेंशुअस पिक्सेज शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके पसीने भी छूटने लगेंगे।
कृष्णा ने अपनी पैंट के बटन और जिप को भी खुला रखा है। बोल्ड लुक्स में कृष्णा अपने कलरफुल टैटू को फ्लॉन्ट कर रही हैं।
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की किलर तस्वीरों को देख फैंस भी चौंक जाते हैं। फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं।
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की किलर तस्वीरों को देख फैंस भी चौंक जाते हैं। फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं।
लेकिन, कुछ उनके चाहने वाले ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी यह रिवीलिंग कपड़े पसंद नहीं आई और लोग कृष्णा को जमकर ट्रोल करने लगे।
कई यूजर्स तो उनके जींस को फटा हुआ बोलकर उनका मजाक बना दिया। एक ने तो उन्हें 'भिखारी भी ऐसे कपड़े नहीं पहनता' तक लिख दिया।
उनके इस कपड़े पर एक यूजर्स ने यह लिखा कि घर वाले ऐसे कपड़े कैसे पहनने देते हैं ? एक और फैंस ने लिखा- कौन पहनता ऐसा कपड़ा ?