जैकलीन फर्नांडिस के 7 बोल्ड लुक्स


By Prakhar Pandey21, Jul 2023 04:47 PMnaidunia.com

जैकलीन फर्नांडिस

2009 से इंडस्ट्री में सक्रिय जैकलीन फर्नांडिस अपने बोल्ड लुक्स और कातिलाना अदाओं से आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम करती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के 7 बोल्ड लुक्स।

मल्टी कलर ड्रेस

फोटो में जैकलीन मल्टीकलर डीप नेक कटआउट थाई हाई स्लिट ड्रेस में अपने गर्दन पर हाथ रखें हुए बेहद स्टनिंगद लुक देती नजर आ रही है।

क्रिस क्रॉस आउटफिट

गोल्डन कलर की क्रिस क्रॉस आउटफिट में जैकी अपना किलर फिगर फ्लॉन्ट करती हुई देखी जा सकती है। एक्ट्रेस फोटो में डार्क आईशैडो लगाए हुए बेहद स्टनिंग दिख रही है।

बॉडीकॉन ड्रेस

रेड कलर की थाई स्लिट वन पीस बॉडीकॉन ड्रेस में जैकलीन बेहद गॉर्जियस दिख रही है। फोटो में एक्ट्रेस सटल मेकअप लगाए हुए खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही है।

वन शोल्डर ड्रेस

तस्वीर में जैकलीन गोल्डन कलर की वन शोल्डर ड्रेस में अदाएं देती हुई बेहद ग्लैमरस लग रही है। जैकी ने अपने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप लगाया हुआ है।

ब्लैक गाउन

ब्लैक कलर के डीप नेक हैवी गाउन में जैकलीन बाल खोले हुए बेहद स्लेइंग लुक देती देखी जा सकती है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ फेस पर ग्लोइंग मेकअप लगाया हुआ है।

हॉल्टर नेक ड्रेस

रेड कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस में ग्लॉसी लिपस्टिक लगाए वेवी हेयर स्टाइल में जैकलीन बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने कानों में दिल के शेप की इयररिंग्स पहनी हुई है।

वर्क फ्रंट

अपने अट्रैक्टिव फैशन सेंस से आए दिन फैंस की इंस्टा फीड पर छाई रहने वाली जैकलीन जल्द ही आदित्य दत्त और फेडेरिको क्यूवा द्वारा निर्देशित क्रैक फिल्म में नजर आने वाली हैं।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सौम्या टंडन इन साड़ी लुक्स में लगती हैं बेहद खूबसूरत