जेलर एक अपकमिंग ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है। आइए जानते हैं रजनीकांत स्टारर इस फिल्म से जुड़ी खास बातों के बारे में।
नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित जेलर एक मिस्ट्री थ्रिलर के साथ-साथ ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म होने वाली है। मूवी में रजनीकांत लीड रोल में होंगे।
रजनीकांत करीब 2 साल बाद फिर से बड़ी स्क्रीन पर वापसी करने वाले है। जेलर में रजनीकांत टाइगर नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह रजनीकांत की 169 वीं फिल्म हैं।
रजनीकांत स्टारर जेलर 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी की रिलीज से पहले ही साउथ बेल्ट में फिल्म को लेकर काफी उत्साह हैं।
जेलर फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी में राम्या कृष्णन और तमन्ना भाटिया भी होंगी।
जेलर के ट्रेलर को भी फैंस का दमदार रिस्पांस मिला है। ट्रेलर में रजनीकांत एक जेलर के किरदार में नजर आ रहे जो अपने पेशे के प्रति बेहद इमानदार और सख्त रवैया रखते है।
इस फिल्म की कहानी रहस्यों से भरी हुई होने वाली है। फिल्म में एक खतरनाक गैंग अपने सरगना को जेल की कैद से छुड़ाने की कोशिश करेगी। जिसमें रजनीकांत से उनका सामना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1.5 साल के वक्त में बनकर तैयार हुई जेलर लगभग 200 करोड़ के महंगे बजट में बनी है।