Jailer Film: रजनीकांत की जेलर में क्या कुछ है खास? जानिए


By Prakhar Pandey08, Aug 2023 10:20 AMnaidunia.com

अपकमिंग फिल्म

जेलर एक अपकमिंग ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है। आइए जानते हैं रजनीकांत स्टारर इस फिल्म से जुड़ी खास बातों के बारे में।

जेलर

नेल्सन द्वारा लिखित और निर्देशित जेलर एक मिस्ट्री थ्रिलर के साथ-साथ ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म होने वाली है। मूवी में रजनीकांत लीड रोल में होंगे।

रजनीकांत

रजनीकांत करीब 2 साल बाद फिर से बड़ी स्क्रीन पर वापसी करने वाले है। जेलर में रजनीकांत टाइगर नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह रजनीकांत की 169 वीं फिल्म हैं।

रिलीज डेट

रजनीकांत स्टारर जेलर 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी की रिलीज से पहले ही साउथ बेल्ट में फिल्म को लेकर काफी उत्साह हैं।

कास्ट

जेलर फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी में राम्या कृष्णन और तमन्ना भाटिया भी होंगी।

ट्रेलर

जेलर के ट्रेलर को भी फैंस का दमदार रिस्पांस मिला है। ट्रेलर में रजनीकांत एक जेलर के किरदार में नजर आ रहे जो अपने पेशे के प्रति बेहद इमानदार और सख्त रवैया रखते है।

स्टोरीलाइन

इस फिल्म की कहानी रहस्यों से भरी हुई होने वाली है। फिल्म में एक खतरनाक गैंग अपने सरगना को जेल की कैद से छुड़ाने की कोशिश करेगी। जिसमें रजनीकांत से उनका सामना होगा।

बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1.5 साल के वक्त में बनकर तैयार हुई जेलर लगभग 200 करोड़ के महंगे बजट में बनी है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मलाइका 49 में भी इन ड्रेसेज में दिखती हैं स्‍टाइलिश