Jal Stambh Ujjain: ऐसा है देश का पहला जल स्तंभ, 60 किलो चांदी से बनाया
By Prashant Pandey
2022-12-28, 15:33 IST
naidunia.com
आरएसएस प्रमुख ने किया अनावरण
उज्जैन में सुजलाम जल महोत्सव के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाकाल मंदिर में देश के पहले जल स्तंभ का अनावरण किया।
बता रहा जल का महत्व
दुनिया को जल का महत्व बताने के लिए महाकाल मंदिर में इस जल स्तंभ को स्थापित किया गया है।
60 किलो चांदी से बना
देश के पहले जल स्तंभ का निर्माण 60 किलो चांदी से किया गया है। इसकी ऊंचाई 12 फीट और व्यास 2 फीट का है।
स्तंभ पर वेदों की ऋचाएं
जल स्तंभ पर चारों वेदों में जल के महत्व के बताती वेदों की ऋचाएं और उनका हिंदी अनुवाद उत्कीर्ण हैं।
कुंड के बीच जल स्तंभ
महाकाल मंदिर में जल कुंड के बीच जल स्तंभ को स्थापित किया गया है, इसके चारों ओर लाइटिंग भी है।
Jabalpur Famous Food : जबलपुर में यहां मिलती हैं स्वादिष्ट चीजें
Read More