उज्जैन में सुजलाम जल महोत्सव के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाकाल मंदिर में देश के पहले जल स्तंभ का अनावरण किया।
दुनिया को जल का महत्व बताने के लिए महाकाल मंदिर में इस जल स्तंभ को स्थापित किया गया है।
देश के पहले जल स्तंभ का निर्माण 60 किलो चांदी से किया गया है। इसकी ऊंचाई 12 फीट और व्यास 2 फीट का है।
जल स्तंभ पर चारों वेदों में जल के महत्व के बताती वेदों की ऋचाएं और उनका हिंदी अनुवाद उत्कीर्ण हैं।
महाकाल मंदिर में जल कुंड के बीच जल स्तंभ को स्थापित किया गया है, इसके चारों ओर लाइटिंग भी है।