साल 2018 में फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर के लिए बाॅलीवुड में एंट्री कर इंडस्ट्री में खुद को साबित करना बहुत मुश्किल था।
आज जाह्नवी अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। जाह्नवी ने बाॅलीवुड में बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा मुझे लगता है कि किसी फिल्म में मैं महत्वहीन रहूंगी तो ये मेरे ईगो को दुख पहुंचाएगा। मुझे लगता है मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है।
मैं खुद को ये साबित करना चाहती हूं कि मैं नए चैलेंज ले सकती हूं और इससे बाहर आ सकती हूं। कभी-कभी लगता है कि मुझे मौके बहुत मिले हैं, पर इज्जत अभी तक नहीं मिली।
जाह्नवी के आगे कहा मुझे लगता है कि ये वही है जिसके लिए मैं काम कर रही हूं। अपनी नजरों में इज्जत पाने के लिए। परसेप्शन बनने में बहुत वक्त लगता है और फिर उसे तोड़ देते हैं।
जाह्नवी ने इस इंटरव्यू में अपनी मां श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद वाले वक्त पर भी बात की और बताया कि कैसे वे कमरे से बाहर आने के लिए खुद को मेंटली प्रिपेयर करती थीं।