बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान साल 2023 के शुरुआती दिनों से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। शाह रुख ने चार साल बाद साल 2023 में पर्दे पर धमाकेदार तरीके से वापसी की है।
इन दिनों शाह रुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। बता दें कि जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाह रुख ने अपनी ही फिल्म पठान का एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड पठान के नाम था।
जवान की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुक्रवार से शुरू हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 24 घंटे के अंदर 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लिया है।
पठान का पीछा करने के बाद फिल्म जवान का अब बाहुबली 2 से मुकाबला होना है। देखना होगा की आने वाले दिनों में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूट पाता है कि नहीं।
पठान का पीछा करने के बाद फिल्म जवान का अब बाहुबली 2 से मुकाबला होना है। देखना होगा की आने वाले दिनों में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूट पाता है कि नहीं।
हिंदी पट्टी के अलावा फिल्म को साउथ के हिस्सों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि फिल्म में साउथ स्टार्स का भी अहम किरदार है।
फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार शाह रुख खान की फिल्म जवान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर सकती है।
फिल्म में शाह रुख और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, और प्रियामणि जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।