Jawan Prediction: ओपनिंग डे पर ही ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है ‘जवान’


By Sahil07, Sep 2023 09:43 AMnaidunia.com

जवान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो चुकी है। मूवी को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

एडवांस बुकिंग

1 सितंबर से जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। शाहरुख के फैंस ने फिल्म पर एडवांस बुकिंग में ही भरपूर प्यार लुटाया है।

बनेंगे नए रिकॉर्ड

शाहरुख खान की पठान फिल्म सुपरहिट रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि जवान ‘पठान’ और ‘गदर 2’ दोनों के ही रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

पहले दिन का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘जवान’ पहले ही दिन 70 करोड़ के करीब कलेक्शन कर सकती है।

गदर 2 कलेक्शन

'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन 41.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। जवान के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि ये सनी पाजी की फिल्म से आगे निकल जाएगी।

गदर 2 कलेक्शन

'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन 41.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। जवान के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि ये सनी पाजी की फिल्म से आगे निकल जाएगी।

पठान ओपनिंग डे कलेक्शन

साल 2023 की सुपरहिट फिल्म 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ हिंदी भाषा में कमाए थे। इसके अलावा, साउथ रीजन में करीब 2 करोड़ का कलेक्शन किया था।

एडवांस बुकिंग की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान की जवान ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई की है। तीन दिनों के अंदर फिल्म के 7 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई है।

फिल्म की स्टार कास्ट

शाहरुख खान स्टारर 'जवान' का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण (कैमियो रोल) और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Jawan से पहले भी इन फिल्मों में 'योद्धा' बन चुके हैं शाहरुख खान