बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो चुकी है। मूवी को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
1 सितंबर से जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। शाहरुख के फैंस ने फिल्म पर एडवांस बुकिंग में ही भरपूर प्यार लुटाया है।
शाहरुख खान की पठान फिल्म सुपरहिट रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि जवान ‘पठान’ और ‘गदर 2’ दोनों के ही रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘जवान’ पहले ही दिन 70 करोड़ के करीब कलेक्शन कर सकती है।
'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन 41.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। जवान के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि ये सनी पाजी की फिल्म से आगे निकल जाएगी।
'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन 41.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। जवान के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि ये सनी पाजी की फिल्म से आगे निकल जाएगी।
साल 2023 की सुपरहिट फिल्म 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ हिंदी भाषा में कमाए थे। इसके अलावा, साउथ रीजन में करीब 2 करोड़ का कलेक्शन किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान की जवान ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई की है। तीन दिनों के अंदर फिल्म के 7 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई है।
शाहरुख खान स्टारर 'जवान' का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण (कैमियो रोल) और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स नजर आएंगे।