Jawan Trailer: 'बेटे को हाथ लगाने से पहले' जवान के इस डायलॉग ने लाया तूफान


By Shivansh Shekhar01, Sep 2023 03:36 PMnaidunia.com

Jawan Trailer

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसके आते के साथ यूजर्स की प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गए हैं।

जबरदस्त डायलॉग

फिल्म जवान में एक से बढ़कर एक जबरदस्त डायलॉग का डोज दिया गया है। इस ट्रेलर को फैंस शाहरुख की निजी जिंदगी से भी जोड़ कर देख रहे हैं।

शाहरुख का डायलॉग

जवान मूवी के ट्रेलर में हीरो शाहरुख खान कहते हैं- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करो'। यह डायलॉग लोगों के दिलों में तूफान ला रहा है।

देखकर आनंद

जिसने भी किंग खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर देखा उसने जमकर एंजॉय किया और उसपर प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं।

बेटे से जोड़कर

सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेटे आर्यन खान से जोड़कर खूब कमेंट किया। एक यूजर्स ने लिखा- शाहरुख ट्रेलर में साफतौर पर वार्निंग दे रहे हैं।

बेटे से जोड़कर

सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेटे आर्यन खान से जोड़कर खूब कमेंट किया। एक यूजर्स ने लिखा- शाहरुख ट्रेलर में साफतौर पर वार्निंग दे रहे हैं।

और लिखा

एक और यूजर्स ने तो गजब ही कर दिया उसने लिख डाला कि- पुलिस ऑफिशियल नोट्स ले लें। शाहरुख ने दिल्ली तक क्लियर सिग्नल दिया है।

बेस्ट स्क्रिप्ट अवार्ड

फैंस को शाहरुख खान की फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त लगा कि इसे बेस्ट स्क्रिप का अवार्ड भी दे डाला। एक ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए।

आग लगा डाला

फिल्म जवान का ये डायलॉग ही आग लगाने के लिए काफी है। यूजर ने कहा- ये मिला है करारा जवाब, कुछ याद आया क्या किसी को?

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Jawan Trailer: ट्रेलर देखने के बाद ऐसा रहा सेलेब्स का रिएक्शन