शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसके आते के साथ यूजर्स की प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गए हैं।
फिल्म जवान में एक से बढ़कर एक जबरदस्त डायलॉग का डोज दिया गया है। इस ट्रेलर को फैंस शाहरुख की निजी जिंदगी से भी जोड़ कर देख रहे हैं।
जवान मूवी के ट्रेलर में हीरो शाहरुख खान कहते हैं- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करो'। यह डायलॉग लोगों के दिलों में तूफान ला रहा है।
जिसने भी किंग खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर देखा उसने जमकर एंजॉय किया और उसपर प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेटे आर्यन खान से जोड़कर खूब कमेंट किया। एक यूजर्स ने लिखा- शाहरुख ट्रेलर में साफतौर पर वार्निंग दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेटे आर्यन खान से जोड़कर खूब कमेंट किया। एक यूजर्स ने लिखा- शाहरुख ट्रेलर में साफतौर पर वार्निंग दे रहे हैं।
एक और यूजर्स ने तो गजब ही कर दिया उसने लिख डाला कि- पुलिस ऑफिशियल नोट्स ले लें। शाहरुख ने दिल्ली तक क्लियर सिग्नल दिया है।
फैंस को शाहरुख खान की फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त लगा कि इसे बेस्ट स्क्रिप का अवार्ड भी दे डाला। एक ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए।
फिल्म जवान का ये डायलॉग ही आग लगाने के लिए काफी है। यूजर ने कहा- ये मिला है करारा जवाब, कुछ याद आया क्या किसी को?