शाह रुख खान की स्टारर फिल्म जवान इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म दिन पर दिन रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं।
सिनेमाघरों के बाद अब फैंस को शाहरुख खान की एक्शन फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार हैं। फिल्म का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओटीटी पर फिल्म जवान दिवाली या दशहरा के खास मौके पर रिलीज हो सकती है।
शाहरुख खान और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म जवान मोस्ट पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने फिल्म जवान का ओटीटी राइट्स लगभग 250 करोड़ में खरीदा है, जो कि एक बड़ी रकम है।
फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन से अधिक हो चुके है, लेकिन जवान फिर भी शानदार कमाई कर रही हैं। एक्टर की फिल्म वर्ल्डवाइड 600 से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं।
जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनिल ग्राेवर जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।
फिल्म इस साल शाहरुख ने फिल्म पठान से शुरुआत की फिर जवान और अब जल्द ही एक्टर की फिल्म डंकी पर्दे पर रिलीज होगी।