फिल्मों में रॉबिनहुड की छवि में नजर आ चुके हैं ये सितारे


By Prakhar Pandey16, Sep 2023 12:17 PMnaidunia.com

रॉबिनहुड

रॉबिनहुड एक ऐसे व्यक्ति की पहचान होती है जो अमीरों से धन लेकर गरीबों में दान करता है। आइए जानते हैं ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने फिल्मों में रॉबिनहुड का किरदार निभाया है।

जवान

शाहरुख ने जवान फिल्म में भी रॉबिनहुड टाइप का किरदार निभाया है। जवान में शाहरुख अमीर से पैसा लेकर गरीबों में दान करने के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देते है।

गब्बर इज बैक

गब्बर इज बैक फिल्म में अक्षय ने भी एक विजिलेंटे अवतार में नजर आए थे। मूवी में अक्षय ने गब्बर का किरदार निभाया था। यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है।

किक

सलमान खान स्टारर किक भी एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी। मूवी में सलमान ने एक रॉबिनहुड टाइप किरदार निभाया था। वह अमीरों के पैसे चुराकर गरीबों में दान करते थे।

शिवाजी: द बॉस

शिवाजी: द बॉस

शिवाजी: द बॉस फिल्म में रजनीकांत भी एक विजिलेंटे किरदार में नजर आए थे। रजनीकांत ने इस फिल्म में बड़े लोगों की काली कमाई से लोगों के लिए हॉस्पिटल, स्कूल और अन्य चीजों का निर्माण करवाते है।

भावेश जोशी: द सुपर हीरो

भावेश जोशी: द सुपरहीरो एक विजिलेंटे एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जिसे लोगों ने काफी कम आँका था। हालांकि यह भी एक बेहतरीन रॉबिनहुड टाइप फिल्म थी। जिसमें हीरो गरीबों और जरूरतमंदों के लिए लड़ता है।

इंडियन

सनी देओल स्टारर इण्डियन भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मूवी में क्राइम के खिलाफ सनी देओल अकेले लड़ते नजर आते है। मूवी में सनी ने डीसीपी राजशेखर नाम का किरदार निभाया है।

शहंशाह

अमिताभ बच्चन स्टारर शहंशाह भी एक विजिलांटे एक्शन फिल्म है। मूवी में अमिताभ अन्याय और गरीबों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आते है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Kaudi Upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे कौड़ी के ये आसान उपाय