Jawan Update: इस दिन रिलीज होगा जवान का ट्रेलर


By Prakhar Pandey07, Jul 2023 12:18 PMnaidunia.com

मोस्ट अवेटेड फिल्म

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर जल्दी ही रिलीज किया जाने वाला है। जवान से जुड़ी हर छोटी अपडेट के लिए भी एसआरके फैंस काफी उत्सुक रहते हैं।

जवान

जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। पठान की रिलीज के बाद से ही फैंस को बेसब्री से जवान फिल्म का इंतजार है।

शाहरुख खान

शाहरुख खान जवान फिल्म में डुअल रोल निभाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा के बजट में तैयार की गई हैं।

ट्रेलर

फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला किया हैं कि वह जवान का टीजर नहीं बल्कि सीधा ट्रेलर रिलीज करने वाला है। जवान का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

रिलीज

जवान के ट्रेलर को हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन’ के साथ थिएटर में 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म रिलीज

जवान फिल्म पहले जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में मूवी सितंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई। जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज की जाएगी।

कास्ट

मूवी में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है। प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा, आस्था अग्रवाल भी फिल्म में नजर आएंगे।

कैमियो परफॉर्मेंस

जवान फिल्म में दीपिका पादुकोण, विजय और संजय दत्त कैमियो अपीयरेंस में नजर आने वाले है। मूवी का प्रोडक्शन शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नेटफ्लिक्स पर देखें ये एक्शन से भरपूर फिल्में