माघ महीने में 20 फरवरी 2024 को जया एकादशी मनाई जा रही है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की आराधना का विधान है।
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और सभी संकटों से छुटकारा मिलता है।
जया एकादशी के दिन विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए कई विशेष उपाय किए जाते हैं। कहा जाता है कि इससे जीवन में खुशियां ही खुशियां आती हैं।
पंचाग के अनुसार, जया एकादशी तिथि की शुरुआत 19 फरवरी 2024 को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर होगी और अगले दिन सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।
जया एकादशी के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना विधि विधान से की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या खत्म होती है।
जया एकादशी के दिन 16 श्रृंगार की सामग्री मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके साथ ही श्री हरि विष्णु जी की पूजा विधि विधान के साथ करें।
जया एकादशी के दिन पीपल की वृक्ष की पूजा काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु जी का निवास होता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।