जीरा के ये 5 चमत्कारी टोटके धन से भर देंगे भंडार


By Prakhar Pandey28, Feb 2024 08:56 AMnaidunia.com

किचन का सामान

जीरा किचन में उपयोग में आने वाला सबसे जरूरी मसाला होता है। आइए जानते है जीरा के ऐसे चमत्कारी टोटकों के बारे में जिससे धन लाभ का योग बन सकता है।

ज्योतिष उपाय

ज्योतिष में भी ग्रहों की शांति और उनकी मजबूती के लिए जीरे से जुड़े कई उपाय बताए गए है। यह उपाय आपके जीवन को धन,सुख, शांति और समृद्धि से भर देगा।

परिवारजनों की सेहत

जीरे के उपायों से घर वालों के सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। देश के कुछ हिस्सों में ससुराल जाते समय बेटियों को जीरे की पोटली देकर विदा भी किया जाता है। मान्यता अनुसार, ऐसा करने से कभी भी बेटी के घर में धन की कमी नहीं होती है।

जीरे के टोटके

माता लक्ष्मी की तस्वीर के सामने लाल वस्त्र बिछाकर एक मुट्ठी जीरा रखकर कुछ सिक्के रख दें। मां लक्ष्मी की पूजा के बाद जीरे और पैसे को उसी वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोंर में रख दें।

मां लक्ष्मी की कृपा

मां लक्ष्मी के समक्ष जीरे से जुड़े इस उपाय को करने से धन की कमी दूर होती है। दिवाली की रात धन-धान्य में बरकत के लिए देवी लक्ष्मी को जीरा चढ़ाना चाहिए।

चढ़ाएं जीरा

अगर लंबी कोशिश के बाद भी आपको हाथ में पैसा नही टिकता है तो शुक्रवार के दिन एक कपड़े में जीरा बांधकर किसी मंदिर में मां लक्ष्मी को चढ़ाकर आ जाएं। ऐसा करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता के दरवाजें खुल जाते है।

मजबूत आर्थिक स्थिति

मां लक्ष्मी को जीरा चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। साथ ही, रुके कार्य भी पूरे होने लगते है, मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर खास कृपा बरसाती है।

नकारात्मक शक्तियां

घर में नकारात्मक शक्ति महसूस होने पर जीरा के कुछ दाने ले और इसे 7 बार अपने सिर से घुमाकर अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

जीरा के ये चमत्कारी टोटके सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है, अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई है तो ऐसी ही स्टोरी के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

नीचभंग राजयोग बनाएगा 3 राशियों को अरबपति