अगर जॉब में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो घर से बाहर जाते समय जेब में पान का पत्ता रखकर जाएं। ऐसा करने से सभी कार्य पूरे होंगे।
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को पान अर्पित करें। ऐसा करने से पवनपुत्र सारे कष्ट हर लेते हैं।
11 पान के पत्ते लेकर उनपर लाल चंदन से राम लिखें। पीले या लाल धागे से उनकी माला बनाकर हनुमानजी के गले में धारण करवा दें।
शनिवार के दिन 5 पान के पत्ते लेकर दुकान में पूर्व दिशा में बांध दें। हर शनिवार को यह पत्ते बदल दें। व्यापार में रही बाधा दूर होगी।