Jyotish Upay: सफलता हासिल करने के लिए करें पान के पत्ते का ये उपाय


By Kushagra Valuskar17, Nov 2022 11:16 AMnaidunia.com

जॉब में सफलता के लिए

अगर जॉब में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो घर से बाहर जाते समय जेब में पान का पत्ता रखकर जाएं। ऐसा करने से सभी कार्य पूरे होंगे।

कष्टों को दूर करने के लिए

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को पान अर्पित करें। ऐसा करने से पवनपुत्र सारे कष्ट हर लेते हैं।

रोग मुक्ति के लिए

11 पान के पत्ते लेकर उनपर लाल चंदन से राम लिखें। पीले या लाल धागे से उनकी माला बनाकर हनुमानजी के गले में धारण करवा दें।

व्यापार में बरकत के लिए

शनिवार के दिन 5 पान के पत्ते लेकर दुकान में पूर्व दिशा में बांध दें। हर शनिवार को यह पत्ते बदल दें। व्यापार में रही बाधा दूर होगी।

Lucky Plant: घर में लगा लें ये पौधा, होने लगेगी धनवर्षा, बदल जाएगा भाग्य