हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधे को पूजनीय माना जाता है और इसे घर में लगाने से सुख-शांति का वास होता है। आइए जानते हैं कि कदंब के फूल के ये उपाय करें, भरी रहेगी तिजोरी-
कदंब के फूल को तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। साथ ही, पैसो की तंगी दूर होती है।
कदंब के फूल को चांदी के थाली में रखने से देवी-देवता की कृपा प्रापत होती है और वह घर में वास भी करते हैं।
कदंब के फूल को मुख्य द्वार पर लगाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-शांति का वास होता है।
कदंब के फूल को माता लक्ष्मी को चढ़ाना चाहिए। इससे वह प्रसनन होती है और अपनी कृपा भी बनाए रखती है।
कदंब के फूल को भगवान कृष्ण को अर्पित करने से सुख-समृद्धि का वास होता है और इससे उनकी कृपा भी प्राप्त होती है।
कदंब के फूल को दुकान में लगाना चाहिए। इससे जीवन में तरक्की मिलती है और शुभ परिणाम भी प्राप्त होते हैं।
कदंब के फूल के ये उपाय करने से तिजोरी भरी रहेगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM