कदंब का फूल सिर्फ देखने में ही सुंदर नहीं लगता है, ज्योतिष शास्त्र में भी इसका अत्यधिक महत्व है। इससे घर में खुशहाली आती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
ज्योतिष शास्त्र में कदंब से जुड़े कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में बहुत लाभ मिलते हैं। ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।
भगवान श्रीकृष्ण को कदंब का फूल बेहद प्रिय होता है। ऐसे में उनकी पूजा करते समय इस फूल को अर्पित करने से श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
कदंब का फूल भगवान विष्णु को अर्पित करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है, जिससे शिक्षा, करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है।
अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए तिजोरी में कदंब का फूल रखें। ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
कदंब का फूल राधा रानी को अर्पित करने से प्रेम के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।
घर के मुख्य द्वार पर कदंब के फूलों का तोरण लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कदंब के फूल की पूजा करने से राहु दोष से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
कदंब के फूल से जुड़े ये उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com