Kajal Ke Upay: काजल के इन सरल उपायों से मिलेगी शनि के बुरे प्रभाव से मुक्ति


By Kushagra Valuskar10, Feb 2023 09:15 PMnaidunia.com

काजल के उपाय

काजल आंखों की सुंदरता बढ़ाने के साथ बुरी नजर से बचाता है। काजल के कुछ टोटके कर आप अपनी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा

अगर घर में क्लेश रहता है, तो आप एक नारियल लेकर उसको लाल कपड़े में लपेट दें। अब इस पर काजल से 21 बिंदिया बनाकर नदी में प्रवाहित कर दें।

बेरोजगारी

अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है। वहीं मौजूदा जॉब में परेशानी है तो काजल की डिब्बी लेकर शनिवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे दबा दें।

शनि दोष

शनि दोष को दूर करने के लिए रात को आंखों में काजल लगाकर सोएं। वहीं शनिवार के दिन शनि मंदिर में काजल का दान करें।

नजर दोष

बच्चों को नजर से बचाने के लिए उसकी आंखों, पैरों के तलवों और कान के पीछे काजल का टीका लगाए।

गूलर का काजल

गूलर का काजल लगाने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है। यह उपाय पुष्य नक्षत्र रवि योग के दिन करें।

ये पौधा घर में लगाएं, चुंबक की तरह खींच लाएगा पैसा