अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म दर फिल्म फैंस को इंप्रेस करने के बाद अब काजोल जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक वेब शो में नजर आने वाली हैं।
काजोल जल्द ही द ट्रायल नाम के एक वेब शो में नजर आने वाली हैं। द ट्रायल ट्रेलर के मुताबिक एक कोर्ट रूम ड्रामा शो होने वाला हैं।
द ट्रायल एक क्राइम, मिस्ट्री ड्रामा सीरीज है। इस वेब शो की टैगलाइन ही प्यार, कानून और धोखा रखी गयी है।
मूवी में काजोल एक वकील के किरदार में भी नजर आने वाली हैं। काजोल के किरदार का नाम नयोनिका सेनगुप्ता हैं।
नयोनिका के किरदार को अपने पति के जेल जाने के बाद अपने बच्चों की परवरिश के साथ-साथ वकालत भी करनी पड़ती हैं।
द ट्रायल में काजोल के अलावा कुब्रा सैत, फ्लोरा सैनी भी अहम किरदारों में हैं। इस वेब शो में मनस्वी ममगई, आसीम हट्टंगडी, अली खान, शीबा चड्ढा, जिशु सेनगुप्ता, सुचित्रा पिल्लई और आमिर अली भी हैं।
अजय देवगन एफ फिल्म के बैनर के अंदर बन रही यह वेब सीरीज 14 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
इस वेब शो की स्टोरी लाइन भ्रष्टाचार और सेक्स स्कैंडल में पति के जेल होने के बाद एक गृहिणी के घर की जिम्मेदारी को उठाते भी दिखाया गया हैं।