Kal Bhairav Ujjain: उज्जैन में काल भैरव को क्यों चढ़ाई जाती है मदिरा
By Prashant Pandey
2022-11-15, 14:48 IST
naidunia.com
बाबा महाकाल के सेनापति
उज्जैन में काल भैरव बाबा महाकाल के सेनापति के रूप में विराजित हैं, जिन्हें मदिरा का प्रसाद चढ़ाया जाता है।
मुख पर रखते हैं मदिरा का पात्र
मंदिर में पुजारी काल भैरव के मुख पर मदिरा से भरा पात्र रखते ही वे उसे ग्रहण कर लेते हैं।
ऐसे हुआ काल भैरव का जन्म
कहा जाता है कि भगवान शिव के क्रोध से भगवान काल भैरव का जन्म हुआ था।
इसलिए चढ़ाते हैं मदिरा
भक्तों को मानना है कि काल भैरव को मदिरा चढ़ाने से उनके ग्रह दोष और सारे दुर्गुण दूर हो जाते हैं।
भैरव अष्टमी पर विशेष आयोजन
काल भैरव अष्टमी पर मंदिर में भगवान को कई तरह के पकवान और मदिरा का भोग लगाया जाता है।
Best 5G Smartphone: ये हैं भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन
Read More