कालाष्टमी का दिन भगवान शिव के रौद्र स्वरूप, काल भैरव को समर्पित है। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं। आइए जानते हैं कि कालाष्टमी के दिन काल भैरव को कैसे प्रसन्न करें-
कालाष्टमी के दिन काल भैरव की विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, अपने भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते हैं।
कालाष्टमी के दिन काल भैरव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है, क्योंकि सरसों का तेल काल भैरव को प्रिय है।
कालाष्टमी के दिन काले कुत्ते को भोजन कराने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं और इससे जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
कहा जाता है कि कालाष्टमी के दिन काले तिल का दान करने से शनि दोष और राहु-केतु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।
माना जाता है कि उड़द दाल से बनी चीजों का दान करने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं और इससे शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
कालाष्टमी के दिन काल भैरव को ऐसे प्रसन्न, करने से हर संकट दूर होंगे। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM