इस दिन पड़ रही है कालाष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व


By Prakhar Pandey01, Dec 2023 11:37 AMnaidunia.com

कालाष्टमी का महत्व

कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव के रूप की आराधना की जाती हैं। आइए जानते है कालाष्टमी पर शुभ मुहूर्त और पूजा महत्व के बारे में।

कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि

कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालष्टमी मनाई जाती है। इस दिन पूजा-अर्चना और व्रत करने से भैरव बाबा अति प्रसन्न होते है।

कालभैरव जयंती

उत्तर भारत में जहां कालाष्टमी या कालभैरव जयंती को जहां मार्गशीर्ष माह में महीने में मनाई जाती हैं, दक्षिण भारतीय इसे कार्तिक मास में मनाया जाता हैं।

कब रखा जाएगा व्रत?

पंडित चंद्रशेखर के अनुसार, कालाष्टमी व्रत 8 दिसंबर को रखा जाएगा। शिव भक्तों के अनुसार, इस दिन भगवान भैरव रुप में प्रकट हुए थे।

8 दिसंबर को ऐसे करें पूजा

कालाष्टमी के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। काले रंग का वस्त्र पहनकर काल भैरव की मूर्ति के सामने धूप, दीप और अगरबत्ती जलाए।

चढ़ाएं ये चीजें

पूजा में धूप, दीप जलाने के पश्चात दही, बेलपत्र, पंचामृत, धतूरा, पुष्प आदि अर्पित करें। इसके बाद विधिवत रूप से बाबा भैरव की आरती करें और प्रसाद अर्पित करें।

भैरव का संबंध

भैरव शब्द ‘भृ’ से बना है, इसका अर्थ ब्रह्मांड को धारण और पोषण करके धारण करता है। राव शब्द का अर्थ आत्म जागरुकता से है। इस शब्द के बारे में शिव महापुराण में मिलता है।

काशी का कोतवाल

काशी में कालभैरव को ‘काशी का कोतवाल’ भी कहा जाता हैं। काल भैरव को मदिर यानी शराब का भोग भी लगाया जाता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साल 2023 के अंत में बनेगा लक्ष्णी-नारायण योग, नए साल में इनकी चमेकगी किस्मत