Kale Til Upay: काले तिल के ये उपाय शनि दोष को करते हैं दूर, घर में आती है सुख-


By Ekta Sharma09, Nov 2022 04:57 PMnaidunia.com

अशुभ भाव

कुंडली में यदि शनि, राहु और केतु अशुभ भाव में हो तो जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

काले तिल के लड्डू

वहीं षट्तिला पर्व पर भगवान श्री हरि को काले तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है। काले तिल के लड्डू का प्रयोग कई उपायों में भी किया जाता है।

काले तिल के उपाय

काले तिल के कई उपाय ऐसे हैं, जिन्हें अपनाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही घर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहता है।

शिवलिंग को अर्घ्य

सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग को अर्घ्य देने से शनि दोष के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।

शनिवार उपाय

11 से 21 शनिवार काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांधकर किसी गरीब को दान देने से पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त होती हैं।

Tulsi Upay: आर्थिक स्थिति को तुरंत सुधारते हैं तुलसी के ये खास टोटके