Kali Mirch ke Upay: शनिवार को करें काली मिर्च के यह उपाय, बरसेगा धन


By Sameer Deshpande2023-02-04, 08:23 ISTnaidunia.com

बिगड़े काम बनेंगे

यदि आप शानि की ढैय्या, साढ़े साती से या आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो शानिवार को कालीमिर्च के यह टोटके अपनाकर देख सकते हैं। कालीमिर्च के यह उपाय बिगड़े काम भी बनाते हैं।

परेशानियां दूर होंगी

माना जाता है कि धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत करने के लिए भी काली मिर्च के टोटके अजमाएं जाएं तो परेशानियों से जल्दी सुलझ जाती हैं।

धनलाभ होगा

काली मिर्च के पांच दाने लें और खुद पर से सात बार उतारें। फिर चौराहे पर चारों दिशा में एक-एक दाना फेंके। पांचवां दाना ऊपर फेंके। बिना मुड़े चले आएं। धनलाभ होगा।

शनि दोष में राहत

एक छोटे कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपये बांधकर किसी जरुरतमंद को दान दें। इससे शनि दोष में राहत मिलेगी।

बाधा दूर करने के लिए

घर से निकलते समय मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उस पर पैर रखकर बाहर की ओर निकले। इससे काम में सफलता मिलेगी।

बुरी नजर उतारने के लिए

बुरी नजर उतारने के लिए घर के एक कोने में काली मिर्च के 7-8 दाने रखें और जला दें। इससे बुरी नजर होगी, आर्थिक तंगी दूर होने के साथ वास्तु दोष भी दूर होंगे।

Plant in House: घर में इन पेड़ों को लगाना होता है शुभ