आज हम आपको काली मिर्च से जुड़े कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और रुके हुए काम पूरे होंगे।
घर से निकलते वक्त मेन गेट पर काली मिर्च रख दें। बाहर निकलते वक्त उन मिर्च के ऊपर से सीधा पैर रखते हुए बाहर निकलें। ऐसा करने से सारी बाधाएं दूर होंगी।
कुंडली में अगर शनि दोष है तो 11 रुपये और काली मिर्च काले कपड़े में बांधकर किसी शनि मंदिर में रख देना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली का शनि दोष दूर होता है।
परेशानियों से राहत पाने के लिए अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के कुछ दाने लेकर ओम क्लीं मंत्र बोलते हुए परिवार के सदस्यों के सिर के ऊपर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक दें।
काली मिर्च के 7 दाने अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर किसी सुनसान जगह या चौराहे पर अलग-अलग चारों दिशाओं में फेंक दें। बचे दाने आसमान की ओर उछाल कर घर चले जाएं। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी।