Kalsarp Dosh : कुंडली में कालसर्प दोष है तो करें यह उपाए


By Dheeraj Bajpai20, Feb 2023 10:02 AMnaidunia.com

अनन्त कालसर्प दोष

एकमुखी, आठमुखी अथवा नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो रांगे (एक धातु) से बना सिक्का नदी में प्रवाहित करें।

कुलिक कालसर्प दोष

दो रंग वाला कंबल अथवा गर्म वस्त्र दान करें, चांदी की ठोस गोली बनवाकर उसकी पूजा करें और उसे अपने पास रखें।

वासुकि कालसर्प दोष

रात को सोते समय सिरहाने पर थोड़ा बाजरा रखें और सुबह पक्षियों को खिलाएं। लाल धागे में तीन, आठ या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

शंखपाल कालसर्प दोष

400 ग्राम साबुत बादाम बहते जल में प्रवाहित करें, सोमवार को शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

पद्म कालसर्प दोष

40 दिनों तक रोज सरस्वती चालीसा का पाठ करें, जरूरतमंदों को पीले वस्त्र का दान करें और तुलसी का पौधा लगाएं।

महापद्म कालसर्प दोष

हनुमान मंदिर में जाकर करें सुंदरकांड का पाठ, गरीब, असहायों को भोजन करवाकर दान-दक्षिणा दें।

तक्षक कालसर्प दोष

तक्षक कालसर्प के समाधान के लिए 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें, सफेद कपड़े और चावल का दान करें।

कर्कोटक कालसर्प दोष

बटुकभैरव के मंदिर में जाकर उन्हें दही-गुड़ का भोग लगाएं और करें पूजा, शीशे के आठ टुकड़े नदी में प्रवाहित करें।

शंखचूड़ कालसर्प दोष

सोने से पहले सिरहाने के पास जौ रखें और सुबह पक्षियों को खिला दें, पांचमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

घातक कालसर्प दोष

पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर पूजा स्थल पर रखें, चार मुखी, आठमुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष हरे रंग के धागे में धारण करें।

विषधर कालसर्प दोष

परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर नारियल लेकर एक-एक नारियल पर हाथ लगवाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।

शेषनाग कालसर्प दोष

रात्रि को लाल कपड़े में थोड़े से बताशे व सफेद फूल बांधकर सिरहाने रखें और उसे अगले दिन सुबह उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।

Feng Shui: जानिए घर में फेंगशुई हाथी रखने के फायदे