कनेर का फूल कौन से भगवान को चढ़ाया जाता है?


By Ayushi Singh01, Sep 2024 11:30 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में कई ऐसे फूल है, जिन्हें देवी-देवताओं को चढ़ाने से वह प्रसन्न होते हैं और कृपा बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं कि कनेर का फूल कौन से भगवान को चढ़ाया जाता है-

भगवान शिव

कनेर का फूल शिव जी को चढ़ाने से सारी मनोकामना पूरी होती है और अपनी कृपा सारे भक्तों पर बनाए रखते हैं।

न चढ़ाए इस दिन

कनेर के फूल को सोमवार और प्रदोष के दिन नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्रत भी फलित नहीं होता है।

होता है धन लाभ

अगर जीवन में धन से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो कनेर का फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से धन लाभ होता है।

होता है दरिद्रता का नाश

अगर घर में आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो शिवलिंग पर कनेर का फूल चढ़ाएं। इससे दरिद्रता दूर होती है।

प्राप्त होती है कृपा

कनेर के फूल को शिव जी के सामने अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है और जीवन के सारे कष्ट भी दूर होते हैं।

आती है शांति

अगर घर में अशांति का माहौल है, तो शिवलिंग पर कनेर का फूल चढ़ाने से घर-परिवार में शांति बनी रहती है और खुशहाली भी आती है।

कनेर का फूल शिव जी को चढ़ाया जाता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मंदिर की छाया घर पर पड़ने से क्या होता है?