बॉलीवुड क्वीन और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आ चुकी है।
फिल्म इमरजेंसी साल 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सीबीएफसी से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण फिल्म की रिलीज डेट टालनी पड़ी।
इमरजेंसी फिल्म को बनाने के लिए कंगना को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें इस फिल्म को बनाने के लिए अपने घर को गिरवी रखना पड़ा।
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि कोई उनकी फिल्म को फाइनेंशियल सपोर्ट करने के रेडी नहीं था।
कंगना ने इस दौरान खुलासा किया कि उन्हें फिल्म बनाने के लिए अपना घर तक को गिरवी रखना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि कई लोग पिछे हट गए थे। इस फिल्म को लेने को कई रेडी नहीं था।
एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पॉलिटिकल लाइफ पर बनी है। जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है।
इस फिल्म का कंगना ने खुद निर्देशन किया है। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमा घरों में आ चुकी है।
इस फिल्म में लीड रोल में कंगना रनौत हैं। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम किरदारों को निभा रहे हैं।
कंगना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में तकरीबन 12.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM