साउथ में तहलका करने वाली हैं कंगना, इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हुई शामिल


By Shivansh Shekhar04, Sep 2023 12:36 PMnaidunia.com

कंगना रनौत

कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन के नाम से जानी जाती हैं उनका अंदाज और स्टाइल लोगों को खूब पसंद आती है।

प्रोजेक्ट में बिजी

एक्ट्रेस कंगना के धाकड़ अंदाज, कंट्रोवर्सी लेडी... और न जाने कितने सारे नाम हैं। वो अभी इस समय प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं।

Chandramukhi 2 का ट्रेलर

मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस के चर्चे चारों ओर हैं, उससे पहले उनकी साउथ फिल्म Chandramukhi 2 धूम मचाने वाली है।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट

हाल ही में फिल्म Chandramukhi 2 का ट्रेलर इवेंट हुआ था। उस इवेंट में कंगना पहुंची थी और खूब धमाल मचाया था।

कंगना का अवतार

घुंघराले बाल, साउथ लुक साड़ी, माथा पट्टी और हैवी ज्वेलरी के साथ Chandramukhi 2 में कंगना का रूप देख फैंस भी कंफ्यूज हो रहे हैं।

कंगना का अवतार

घुंघराले बाल, साउथ लुक साड़ी, माथा पट्टी और हैवी ज्वेलरी के साथ Chandramukhi 2 में कंगना का रूप देख फैंस भी कंफ्यूज हो रहे हैं।

कंगना का मुकाबला नहीं

जब एक्ट्रेस कंगना के इस साउथ फिल्म वाले लुक ने दर्शकों का ध्यान खींचा, तब फैंस भी अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पाए। लिख ड़ाला- 'आपका कोई मुकाबला नहीं'।

साड़ी में शानदार

कंगना साड़ी में बेहद खूबसूरत और शानदार दिखती हैं। हर कोई उनकी तारीफ करता है और लोग उसपर प्रतिक्रिया भी खूब देते हैं।

खूबसूरती में चार चांद

कंगना की खूबसूरती उनके इस ड्रेस पर चार चांद लगा रही है। अपनी कातिलाना अदाओं से एक्ट्रेस ने सबकी बोलती बंद कर दी।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और सीरीज