कन्याकुमारी के इन खूबसूरत डेस्टिनेशन को करें एक्सप्लोर


By Farhan Khan2023-03-05, 19:00 ISTnaidunia.com

कन्याकुमारी

वैसे तो भारत में खूबसूरत जगहों की कमी नहीं है मगर देश के अंतिम छोर कन्याकुमारी आपको दिलकश अनुभव का एहसास करवा सकता है।

रोचक और मजेदार

कन्याकुमारी की इन 7 जगहों का दीदार करके आप सफर को रोचक और मजेदार बना सकते हैं।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

कन्याकुमारी के एक मिनी आईलैंड पर स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बैकग्राउंड में हिंद महासागर का व्यू बेहद शानदार दिखाई देता है।

गांधी मंडपम

कन्याकुमारी में मौजूद गांधी मंडपम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित है. गांधी की जी मृत्यु के बाद उनकी राख को इसी मंडप में रखा गया था।

कन्याकुमारी बीच

कन्याकुमारी बीच देश के खूबसूरत बीचों में से एक है। इस बीच पर बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर का संगम होता है।

थिरपराप्पु वॉटरफॉल

कन्याकुमारी में स्थित थिरपराप्पु वॉटरफॉल लगभग 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है। वॉटरफॉल के नीचे मौजूद कुंड में लोग बाथिंग का भरपूर लुत्फ उठाते हैं।

सुनामी स्मारक

कन्याकुमारी स्थित सुनामी स्मारक साल 2004 में आए भूकंप और भयंकर सुनामी की याद में बनवाया गया है।

लेडी ऑफ रैनसम चर्च

समुद्र के छोर पर स्थित लेडी ऑफ रैनसम चर्च मदर मेरी को समर्पित है. गोथिक वास्तुकला का नमूना इस चर्च की आलीशान नक्काशी पर्यटकों को काफी पसंद आती है।

तिरुवल्लुवर की मूर्ति

विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास स्थित तिरुवल्लुवर की मूर्ति 133 फीट ऊंची है। खासकर हिस्ट्री लवर्स और वास्तुकला से प्यार करने वाले लोगों के लिए ये नजारा बेहद आकर्षक साबित हो सकता है।

Health Tips: गर्मी में कसरत करते समय इन बातों का रखें ध्यान