Kapil Sharma: इतनी बड़ी हो चुकी है कपिल शर्मा के बेटी अनायरा, देखिए फोटोज


By Ekta Sharma2022-12-13, 17:33 ISTnaidunia.com

अनायरा का बर्थडे सेलिब्रेशन

हाल ही में कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा ने अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अनायरा 12 दिसंबर को तीन साल की हो गई है। इस खास मौके पर कपिल ने एक पार्टी रखी थी।

फोटोज हुई वायरल

बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अनायरा, कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी और कपिल का बेटा त्रिशान भी नजर आ रहे हैं।

गिन्नी और अनायरा की ट्विनिंग

इन फोटोज में अनायरा व्हाइट एंड पिंक कलर की फ्रॉक पहने दिख रही हैं। गिन्नी भी अनायरा की तरह पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। मां-बेटी की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है।

बेटी के साथ कपिल शर्मा

वहीं तस्वीरों में कपिल अपनी बेटी अनायरा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस फोटो में अनायरा काफी क्यूट लग रही हैं। एक फोटो में अनायरा के साथ त्रिशान की झलक भी देखने को मिल रही है।

भारती भी पहुंची पार्टी में

कपिल की इस बर्थडे पार्टी में कॉमेडी क्वीन भारती भी अपने बेटे लक्ष्य के साथ पहुंची थीं। इस पार्टी में भारती ने अपने बेटे के साथ काफी एंजॉय किया।

Health: ये संकेत मिले तो समझना शरीर में है विटामिन बी-12 की कमी