Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर देश सेवा का फर्ज निभा रही ये महिला सैनिक
By Sandeep Chourey
2022-10-13, 13:25 IST
naidunia.com
देश की रक्षा में मुस्तैद
करवा चौथ पर महिलाएं सुहाग की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रख रही है, वहीं असम राइफल्स की महिला सैनिक देश की रक्षा के लिए मुस्तैद हैं।
सुरक्षा में माहिर
महिला सैनिक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित होने के साथ नियंत्रण रेखा की सुरक्षा करने में माहिर होती है।
आतंकियों को दे रही जवाब
असम राइफल्स की महिला सैनिक आतंकियों के इरादों को नेस्तनाबूद भी कर रही है। ये महिला सैनिक कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भी तैनात है।
अग्नि वीरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत
ये महिला सैनिक कश्मीर की उन युवतियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत हैं जो सेना में अग्निवीर बनने के लिए तैयारी कर रही है।
हर काम में पारंगत
रेखा कुमारी का कहना है कि सेना में ऐसा कोई काम नहीं है जो हम नहीं कर सकते हैं। सर्च ऑपरेशन से पेट्रोलिंग करने व बंकर लगाने का काम भी आता है।
अपने काम पर गर्व
असम राइफल्स की महिला सैनिक का देशवासियों को यह संदेश है कि बेटियां देश की सुरक्षा करने में भी पूरी तरह से सक्षम हैं और उन्हें अपने काम पर गर्व है।
इन 4 राशि के लोगों पर हमेशा रहती है मां लक्ष्मी की कृपा
Read More