पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने के क्या होते हैं नियम? जानें


By Sahil18, Oct 2023 08:00 PMnaidunia.com

करवा चौथ का व्रत

पति की लंबी उम्र की कामना के लिए विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां इस दिन मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए भी व्रत रखती हैं।

कब है करवा चौथ का व्रत?

करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा।

पहली बार करवा चौथ का व्रत

अगर शादी के बाद यह आपका पहला करवा चौथ है तो इस व्रत से जुड़े नियमों के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। आइए जान लेते हैं कि व्रत के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बड़ों का लें आशीर्वाद

व्रत रखने वाली महिलाओं को सुबह उठने के बाद घर के बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए। इसके बाद सरगी खाकर ही व्रत की शुरुआत करें।

सास से सरगी में लें ये चीजें

जिन महिलाओं का पहला करवा चौथ का व्रत होता है, उनकी सास उन्हें सरगी में फल, मिठाई, कपड़े और श्रृंगार का सामान देती है। यह परंपरा भी व्रत का अहम हिस्सा होती है।

16 श्रृंगार

मान्यताओं के मुताबिक, करवा चौथ व्रत में महिलाओं का 16 श्रृंगार करना बेहद शुभ होता है। इस वजह से भी करवा चौथ के लिए हाथों पर मेहंदी भी लगाई जाती है।

लाल रंग की ड्रेस

करवा चौथ व्रत के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। दरअसल, यह रंग सुहाग का प्रतीक होता है। महिलाओं को व्रत के दिन लाल रंग की साड़ी या लहंगा कैरी करना चाहिए।

सरगी किस समय खाएं?

ज्यादातर महिलाएं सरगी खाने के समय को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि सुबह 5 बजे से पहले महिलाओं को सरगी खा लेनी चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नवरात्रि में वास्तु की ये 4 चीजें लाएं घर, आंगन में आएगी खुशियां