Kashmir Tour Package: आईआरसीटीसी का सस्ता कश्मीर टूर पैकेज, जानिए डिटेल्स
By Kushagra Valuskar
2022-11-16, 13:50 IST
naidunia.com
कब से शुरू होगा टूर
कश्मीर पैकेज 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2 जनवरी से 31 मार्च 2023 और 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध है।
डेस्टिनेशन कवर
श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर।
इन जगहों पर घूमना का मिलेगा मौका
टूर पैकेज में श्रीनगर में 4 रात, 1 रात निगीन झील के जफर हाउसबोट और 1 रात अकबर सोनमर्ग में घूमने को मिलेगा।
टूर पैकेज की कीमत
सिंगल ऑक्यूपेंशी के लिए 45,354 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति 22,480 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति 19,040 रुपये खर्च करने होंगे।
कैसे करें बुक
इस बजट पैकेज को आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
Bathroom Vastu: वास्तु के अनुसार बाथरूम किस दिशा में होना चाहिए, जानिए
Read More