Katrina Vicky: कैटरीना और विक्की की शादी को पूरे हुए एक साल


By Ekta Sharma2022-12-09, 14:37 ISTnaidunia.com

शादी को पूरे हुए एक साल

कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी को आज एक साल पूरे कर लिए हैं। कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी भी बड़ी खास है। लव स्टोरी से जुड़े उनके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं।

जोया अख्तर की पार्टी में मिले

कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने विक्की के लिए कुछ भी नहीं सोचा था। वे सबसे पहले जोया अख्तर की पार्टी में विक्की से मिली थीं।

कैटरीना ने कही ये बात

कैटरीना ने करण जौहर के शो पर भी कहा था कि हमें मिलना ही था। हमारी किस्मत में लिखा था। अपने आप ऐसी सिचुएशन बनती गई और हम करीब आते गए।

नहीं सोचा था शादी के बारे में

वहीं विक्की का कहना था कि उन्होंने कभी भी कैटरीना से शादी के बारे में नहीं सोचा था। उन्हें पता था कि कैटरीना उनके बारे में जानती हैं, वे इसी में काफी एक्साइटेड थे।

परफेक्ट पार्टनर विक्की

कैटरीना जब विक्की से मिली तो वे काफी इंप्रेस हो गई थीं। उनके साथ वाइब्स भी मैच हो रही थी। कैटरीना को विक्की में एक परफेक्ट पार्टनर दिखे।

इस दिन की शादी

कैटरीना ने विक्की से शादी करने का फैसला लिया और 9 दिसंबर 2021 को सवाईमाधोपुर के एक रिसोर्ट में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Health Tips: माइग्रेन से हैं परेशान, इन घरेलू उपायों से तुरंत मिलेगी राहत